SL.No | Category | Description | Added On |
1
|
अन्य
|
लॉकडाऊन में मनरेगा श्रमिकों के लिए वरदान की तरह है। परंतु हमारे पचलोवा पंचायत (नालन्दा, इस्लामपुर) में तो मनरेगा से रोजगार शून्य बट्टा सन्नाटा है।
|
24-Apr-2020
|
2
|
अन्य
|
Islampur Block ke andar ane bale panchayat aur unke Gavo ki Garibi Dekh kar Ruh kanp Jayegi Apki. Siksha, Swasthya to Yaha se Koso dur sirf Patna Jaise Saharo me simat Kar reh gayi h. 75% se jyada log kuposit h.
Pure Block me matr 1 hi College h.
Medical Ka condition itna Bura h ki jhola chhap doctors giddh ki Tarah ankh gadaye rehta h.
Har Gao me Mahilao, aur Bujurgo ki Jansankhya jyada h, kyunki Purus Apne parivar Ka pet palne ke liye palayan Kar chuke h.
|
10-Apr-2020
|
3
|
मेडिकल सुविधा का अभाव
|
सेवा में,
प्रबंधक, बिहार रक्षक टीम
विषय :- लारनपुर आतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में छः साल से डॉक्टरों का पद रिक्त है इस सम्बंध में,
महाशय,
नालन्दा, इस्लामपुर प्रखण्ड में अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लारनपुर में छः साल से स्वीकृत दोनो नियमित चिकित्सक का पद रिक्त है।
जब इस संदर्भ में बिहार लोक शिकायत अधिनियम के तहत परिवाद दायर किया गया तो परिवाद अनन्य सं - 999990109041835627/1A के जवाब में, पटना प्रमंडल आयुक्त के समक्ष असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, नालंदा ने अपने पत्रांक-3147, दिनांक-27.09.2018 के माध्यम से प्रतिवेदित किया है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लारनपुर में दो नियमित चिकित्सक का पद स्वीकृत है, परंतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पदस्थापन नहीं किया गया है । इस संबंध में उनके द्वारा पत्रांक-1383, दिनांक-03.05.2018 के द्वारा प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना से दो नियमित चिकित्सक की पदस्थापना करने हेतु अनुरोध किया गया है।
लेकिन विभाग के द्वारा लारनपुर हॉस्पीटल में डॉक्टरों के पदस्थापना के लिए कोई पहल नहीं किया गया।
फिर पुनः एक साल बाद परिवाद दायर की गई और उस परिवाद अनन्य संख्या - 999990113071970658/2A का अंतिम आदेश खुद प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया और उन्होंने आदेश में प्रतिवेदित किया कि लोक प्राधिकार-सह-सिविल सर्जन, नालन्दा को निदेश दिया जाता है कि रिक्त पदों पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र, लारनपुर में चिकित्सकों की पदस्थापन करना सुनिश्चित करे।
लेकिन लारनपुर अस्पताल में डॉक्टरों के पदस्थापना अभी भी नही हुई है, छः साल से यहाँ अंधेरा कायम है।
अतः आपसे निवेदन ही कि लारनपुर आतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों के पदस्थापना करवाने में आप मेरी इस आवाज में अपनी टीम का भी आवाज और शक्ति जोड़ने का यथा संभव प्रयास करें।
आपका विश्वासी
विकास आनंद
|
05-Apr-2020
|
4
|
मेडिकल सुविधा का अभाव
|
सेवा में,
प्रबंधक, बिहार रक्षक टीम
विषय :- अस्पताल स्थापना करवाने की मुहिम में साथ दें, आवाज उठाएं इस सम्बंध में
महाशय,
इस सम्बंध में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार को दो बार मेल किया था। दोनों ही बार उनके अधिकारिक मेल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सचिव को अग्रसारित भी किया गया था लेकिन विभाग इसपे कोई भी अग्रेतर कार्रवाई करने का थोड़ा भी प्रयास नहीं किया।
भेजे गए मेल की कॉपी नीचे पेस्ट की गई है।
अतः आपसे निवेदन ही कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने हेतु आप मेरी इस आवाज में अपनी टीम का भी आवाज और शक्ति जोड़ने का भरसक प्रयास करें।
आपका विश्वासी
विकास आनंद
-------------------------------------------
भेजे गए मेल का प्रतिलिपि :-
आज हर आदमी को एक अस्पताल की उपयोगिता नजर आ रही है। कभी तमाम कोशिशों
(1) माननीय नालन्दा सांसद के अनुशंसा ( संलग्न )
(2) गाँव पर सड़क किनारे अस्पताल के लिए 19 डिसमिल जमीन उपलब्धता और योजना मंजूर होने पर विभाग को समर्पित कर दिये जाने संबधी इस्लामपुर CO के पत्र ( संलग्न )
(3) नालन्दा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के भी अनुशंसा ( संलग्न )
(4) CM के मेल द्वारा प्रधान सचिव को अग्रसारित पत्र के
बावजूद गांव अकबरपुर में अस्पताल बनाने की मंजूरी नहीं मिली .... विभाग को इसपे पुनः विचार करनी चाहिए।
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ करने की जरूरत है।
सेवा में,
डॉ हर्षवर्द्धन सर
( स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार )
माननीय मुख्यमंत्री, बिहार
विषय :- ग्राम अकबरपुर में "हेल्थ & वेलनेस केन्द्र" की स्थापना करवाने के सम्बंध में
महाशय,
उपर्युक्त विषयक के सम्बंध में कहना चाहता हूं कि
(1) भारत सरकार पूरे देश में डेढ़ लाख "हेल्थ & वेलनेस केन्द्र" खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ भी रही है।
(2) बिहार, नालंदा जिला, ईस्लामपुर प्रखण्ड, पचलोवा पंचायत के वार्ड नम्बर 04 में अवस्थित ग्राम अकबरपुर को भी उस लक्षित योजना का हिस्सा बनाने पर विचार करें क्योंकि हेल्थ & वेलनेस केन्द्र यहाँ स्थापित होनें से इसके आस - पास दर्जनों गॉव लाभान्वित होंगे
(3) माननीय नालंदा सांसद भी यहां उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने हेतु विभाग को अनुशंसित पत्र दिए हैं, अनुशंसित पत्र JPG में करके इस पत्र के साथ संलग्न कर दिया हूं
(4) ईस्लामपुर अंचलाधिकारी ने भी अपने पत्रांक 524 दिनांक - 04/09/2017 द्वारा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी नालन्दा को यह प्रतिवेदित किया है कि यहां खाता सं - 35, खसरा संख्या - 304, कुल रकबा - 19 डिसमिल गैरमजरूआ और गैरविवादित जमीन उपलब्ध है यदि विभाग योजना को स्वीकृत करती है तो उक्त जमीन को विभाग को समर्पित कर दी जाएगी
अतः आपसे निवेदन है ग्रामीणों के स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाने हेतु यहाँ हेल्थ & वेलनेस स्वास्थ्य केन्द्र खोलने हेतु आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई करने की कृपा करें। इसके लिए सभी ग्रामवासी आपका सदा आभारी रहेंगे
आपका विश्वासी
विकास आनंद
|
04-Apr-2020
|