MOBILE NUMBER:
FULL NAME
GENDER
EMAIL ADDRESS
MOBILE NUMBER
DISTRICT
BLOCK
रक्षक बनें --> लॉग इन करें --> स्थानीय समस्याएं डालें
लॉकडाउन के दौरान हो रहे स्थानीय समस्याएं
#
जिला
कुल रक्षक
कुल समस्याएं
आप, हम और हम सभी लोगों को एक टीम के रूप में काम करना होगा। हमारी सोच, हमारे धर्म, हमारी जाति, हमारी भाषा, सब अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन इस टीम में एक ही सोच है, एक ही धर्म है, एक ही जाति है और एक ही भाषा है - वह है बिहार और बिहारी।
बिहार की एक टीम बन कर अपना प्रयास है कि हम बिहार की रक्षा करें, बिहारी की रक्षा करें - तन की, मन की और सम्मान की। वह सुरक्षा और सम्मान जो बिहार के अंदर और बिहार के बाहर सरकार दिलाने में असफल रही है, कोई एक-दो दिनों से नहीं, बल्कि सालों से, दशकों से।
अपना लक्ष्य है बिहार और बिहारी की मर्यादा की रक्षा करना। हम बिहारी समाज को देश का ही नहीं दुनियाँ का सर्वश्रेष्ठ समाज बनाएँगे, हम गरीब और लाचार होना अब अस्वीकार करते हैं। हम बिहार को फिर से वहाँ लेकर जाएँगे जहां से इसकी श्रेष्ठता की गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे।
बिहार के रक्षक अभियान का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं को सिर्फ़ एक प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराना है ताकि प्रशासन और स्थानीय संस्थाओं की सहायता से उसका निवारण किया जा सके. यह किसी भी प्रकार की आदोलनकारी गतिविधि को प्रोत्साहन नहीं देता और किसी भी परिस्थिति में क़ानून तोड़ने के ख़िलाफ़ है. ऐसे किसी भी व्यक्ति या विचार से इस अभियान का कोई संबंध नहीं होगा.
An Initiative by Plurals